लव सेक्स और धोखा,फिर खाकी हुयी दागदार

वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (यातायात) कार्यालय में तैनात आरक्षी अरविन्द जायसवाल ने खाकी को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है .देवरिया जनपद में रहने वाली बतौर शिक्षिका के अनुसार उसने जीवन साथी डॉट कॉम वेबसाइट पर शादी हेतु अपना प्रोफाइल पंजीकृत किया

लव सेक्स और धोखा,फिर खाकी हुयी दागदार

लव सेक्स और धोखा,फिर खाकी हुयी दागदार

पुलिसकर्मी के विरुद्द बलात्कार ,धमकी सहित ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज


वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (यातायात) कार्यालय में तैनात आरक्षी अरविन्द जायसवाल ने खाकी को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है .देवरिया जनपद में  रहने वाली बतौर शिक्षिका के अनुसार उसने  जीवन साथी डॉट कॉम वेबसाइट पर शादी हेतु अपना प्रोफाइल पंजीकृत किया ,जिसके बाद पुलिस उपायुक्त कार्यालय यातायात में तैनात सोनभद्र निवासी आरक्षी अरविन्द जायसवाल ने वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके की रहने वाली देवरिया जनपद के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षिका से मोबाइल फोन के जरिये सम्पर्क कर शादी के प्रति दिलचस्पी दिखायी .बातचीत का सिलसिला आगे बड़ा और पुलिसकर्मी दिनांक 11/11/2021 को महिला शिक्षिका से मिलने देवरिया स्थित उसके आवास पहुंच गया ,आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे खाने पीने की वस्तु में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया जिसके सेवन के बाद वो अचेत हो गयी और पुलिसकर्मी ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाकर उसका वीडियो बना लिया और न्यूड वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया ,लोक लाज के भय से शिक्षिका सबकुछ सहन करती रही .

ब्लैकमेलिंग कर ऐंठे 50 हजार


महिला ने आरोप लगाया है कि अरविन्द उसका शारीरिक शोषण करने के साथ साथ उसका न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिया 

महिला शिक्षिका ने  वीडियो डिलीट करने एवं उसका पीछा छोड़ने की काफी मिन्नतें की लेकिन पुलिसकर्मी का रवैया नहीं बदला .थकहार कर महिला ने इसकी लिखित शिकायत सदर कोतवाली में की ,किन्तु मामला विभागीय होने के कारण सदर कोतवाल द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा .जिसके बाद महिला ने क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस अधीक्षक देवरिया से न्याय की गुहार लगायी .मामला उच्चाधिकारीयों के  संज्ञान में आने के बाद सदर कोतवाली देवरिया में आरोपी पुलिसकर्मी अरविन्द जायसवाल के विरुद्द  धारा 376,384,506 आई पी सी दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow